Facebook

Rajesh Munat

Tweeter

Tweets by RajeshMunat

News

रायपुर नगर के 12 महिला स्व-सहायता समूहों को छह लाख की राशि का वितरण



लोक निर्माण मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज यहां अपने निवास परिसर में रायपुर शहर के छह वार्डों से 12 महिला स्व-सहायता समूहों को छह लाख रूपए की राशि का वितरण किया। छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना के तहत स्वीकृत इस राशि में से प्रत्येक समूह को 50-50 हजार रूपए प्रदान किए गए। लोक निर्माण मंत्री श्री मूणत ने इस अवसर पर सभी समूहों को राशि का बेहतर उपयोग करने के लिए कहा और उनके खुशहाल जीवनयापन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

    छत्तीसगढ़ महिला कोष ऋण योजना से लाभान्वित ये सभी समूह एकीकृत बाल विकास परियोजना रायपुर शहरी के अंतर्गत शामिल हैं। इनमें आत्मानंद वार्ड के अर्जुन नगर से जनसेवा स्व-सहायता समूह और सृजन स्व-सहायता समूह को राशि का वितरण किया गया। इसी तरह मनमोहन सिंह बख्शी वार्ड के ढीमरपारा से दृष्टि स्व-सहायता समूह, मधुर स्व-सहायता समूह तथा उज्ज्वला स्व-सहायता समूह को लाभान्वित किया गया। दीनदयालय उपाध्याय वार्ड के जय मां अम्बे राजीव लोचन महिला स्व-सहायता समूह और कन्हैयालाल वार्ड के दीनदयाल उपाध्याय नगर गुढ़ियारी से पाटमेश्वरी महिला स्व-सहायता समूह, गौरव स्व-सहायता समूह तथा महिला मित्र स्व-सहायता समूह और नारी एकता महिला स्व-सहायता समूह को राशि का वितरण किया गया। बाल गंगाधर तिलक वार्ड के एकता नगर से जीवन आधार महिला स्व-सहायता समूह और रामकृष्ण परमहंस वार्ड स्थित गुढ़ियारी से जागृति महिला स्व-सहायता समूह को लाभान्वित किया गया।