लोक निर्माण और पर्यावरण मंत्री श्री राजेश मूणत आज राजधानी रायपुर के सरोना में ‘हरियर छत्तीसगढ़-वन महोत्सव’ कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने वहां बाल उद्यान में रूद्राक्ष का पौधा लगाया। कार्यक्रम का आयोजन वन मंडल रायपुर द्वारा किया गया था। इस मौके पर बाल उद्यान में रूद्राक्ष के अलावा नीम तथा कचनार आदि 200 पौधों का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में पर्यावरण मंत्री श्री मूणत ने कहा कि रायपुर को एक हरित तथा स्वच्छ शहर के रूप में पहचान देने के लिए अभी बरसात में सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यह कार्यक्रम पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि वृक्षारोपण के इस महत्वपूर्ण अभियान में विभागों के साथ-साथ विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों और आम जनता की भी सक्रिय भागीदारी दिखाई दे रही है। इससे रायपुर शहर को हम सभी के प्रयासों से शीघ्र ही सुन्दर बनाया जा सकता है |