Rajesh Munat
Rajesh Munat
रायपुर, 28 फरवरी 2018/ परिवहन मंत्री श्री राजेश मूणत ने आज राजधानी के सिविल लाईन स्थित नवीन विश्राम गृह में विभागीय काम-काज की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में निर्देशित किया कि छत्तीसगढ़ में निर्बाध और मुक्त परिवहन को बढ़ावा देने के लिए हर आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। सभी अधिकारी इसका पुख्ता से पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि प्रदेश में निर्बाध अंतर्राज्यीय परिवहन की दृष्टि से सीमा पर स्थित सभी 16 जांच चौकियों को पहले ही समाप्त कर दी गई है। साथ ही राज्य शासन द्वारा अब फ्लाईंग स्क्वाड को समाप्त कर दिया गया है। इसके परिपालन में श्री मूणत ने छत्तीसगढ़ में नियमानुसार परिवहन की पुख्ता व्यवस्था के लिए ओव्हर लोडिंग तथा अवैध परिवहन आदि पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश परिवहन अधिकारियों को दिए।
परिवहन मंत्री श्री मूणत ने सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने कार्यालय की राजस्व आय अधिक से अधिक बढ़ाने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसमें बिना टेक्स तथा परमिट के वाहन चालन अथवा लम्बे समय से टेक्स भुगतान नहीं करने वाले संचालकों से राजस्व वसूली के लिए सक्रिय कार्रवाई करे। राजस्व वसूली में कमी आने पर संबंधित परिवहन अधिकारी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। श्री मूणत ने यह भी निर्देशित किया कि सभी परिवहन अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अंतर्गत ओव्हर लोडिंग तथा अवैध परिवहन की चेकिंग के लिए विशेष अभियान चलाएं। इसमें बिना परमिट तथा टेक्स भुगतान के चल रहे वाहनों तथा यात्री बसों और अन्य राज्यों के वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए। इसी तरह प्रदेश के समस्त खनिज तथा औद्योगिक क्षेत्रों में बिना टेक्स भुगतान, परमिट अथवा फिटनेस आदि के संचालित वाहनों की धर-पकड़ के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाए।
श्री मूणत ने निर्देशित किया कि सभी परिवहन अधिकारी स्वयं की उपस्थिति में स्टाफ की मदद से वाहनों की चेकिंग करवाएंगे। यह चेकिंग नियमित रूप से होनी चाहिए। नियमों के अनुसार संचालन करने वाले वाहनों को कोई समस्या ना हो, यह भी सुनिश्चित की जाए। इसके अलावा उन्होंने ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट अथवा अस्थाई परमिट का दुरूपयोग करने वाले तथा नियमों के विरूद्ध बस बॉडी निर्माण कर वाहन संचालन और राजस्व की क्षति पहुंचाने वाले यात्री वाहनों की चेकिंग के लिए भी विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी परिवहन अधिकारियों को 15 साल पुराने ट्रक तथा बस आदि भारी वाहनों की जानकारी भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री मूणत ने विभाग में चल रही परियोजनाओं जैसे नया रायपुर में ड्रायविंग ट्रेनिंग एवं रिसर्च संस्थान, रायपुर में फिटनेस निरीक्षण एवं प्रमाणन केन्द्र, कंट्रोल रूम के माध्यम से बसों की मॉनिटरिंग की परियोजना, रायपुर में ऑटोमेटेड ड्रायविंग टेस्ट ट्रेक, दुर्ग तथा बिलासपुर में फिटनेस केन्द्र और प्रमुख परिवहन कार्यालयों में उच्च स्तरीय सुविधायुक्त परिवहन सेवा केन्द्र की स्थापना आदि को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य सचिव श्री बी.व्ही.आर. सुब्रमण्यम, परिवहन विभाग के सचिव श्री अरूण देव गौतम, अतिरिक्त परिवहन आयुक्त श्री ओ.पी. पाल और परिवहन विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।